जखनियां : दुकानों के खुलने का समय तय, एसडीएम ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश





जखनियां। क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी दुकानदारों से अपील करते हुए दुकानों के खुलने का समय तय कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी चरम पर है। ऐसे में हम सभी का मिलाजुला सहयोग ही इस संक्रमण से निजात दिला सकता है। बताया कि अब क्षेत्र में दुकानें समयानुसार खुलेंगी। इस दौरान सब्जी, फल, दूध व किराना की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी। इसके अलावा दवा की दुकानें सुबह से शाम तक खुलेंगी। शेष प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहेंगे। एसडीएम ने संबंधित सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देशित करते हुए आदेश का कड़ाई से पालन कराने की बात कही। लोगों से अपील किया कि बिना मास्क लगाए घरों से बाहर ना निकलें तथा दुकानदार भी बिना मास्क लगाए दुकानों पर न बैठें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फोन से बात करना किसान को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
फोन से बात करना किसान को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत >>