कोरोना काल में बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान, छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है गंभीर
गाजीपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। जिसमें सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों व बच्चों को है। कोरोना काल में बुजुर्ग माता-पिता व बच्चे की सेहत पर खास नजर रखें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें और आवश्यक जांच कराएं। यदि बुखार है तो इसमें देर न करें और तुरंत कोरोना जांच कराएं। डॉक्टर के सलाहनुसार घरेलू इलाज शुरू कर दें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इस वक्त यदि बच्चे की तबियत बिगड़ती है तो उसमें लापरवाही न करें। उन्होंने बताया कि इन दिनों बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ हल्का बुखार, कुछ बच्चों में उल्टी और डायरिया की शिकायत, हल्की खांसी होना कोविड के लक्षण हैं। यदि बच्चों में इस प्रकार की समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि जब बच्चा बीमार हो तो इस दौरान बच्चे को पानी भरपूर मात्रा में पिलाएं। साथ ही प्रोटीन युक्त भोजन बच्चे को खिलाएं। बच्चे को सफेद अंडा या दाल और सोयाबीन खिलाएं, छोटे बच्चों को दाल का पानी पिलाया जा सकता है। डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि बच्चा व बुजुर्गों में जरा सी भी कमजोरी दिख रही है, खाना नहीं खा रहा है, बच्चे की पसलियां चल रही हैं या बच्चे को दौरा आ रहा है तो ऐसे में लापरवाही न बरतें और तुरंत कोविड सेंटर में संपर्क करें या चिकित्सक से तुरंत सलाह लें। उन्होंने बताया कि बच्चे को बुखार, खांसी होने पर पैरासिटामॉल सीरप, एजीथ्रोमाइसिन सीरप, जिंक सीरप डॉक्टर की सलाह से लें, क्योंकि बच्चों में सामान्य डोज नहीं दी जा सकती, उन्हें वजन के हिसाब से दवा की डोज दी जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चे को सही दवा का ट्रीटमेंट दिया जाए तो वह पांच से छह दिन में स्वस्थ हो रहे हैं। डॉ उमेश कुमार ने बताया कि बच्चों को इन दिनों घर कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए घर के भीतर ही रखें। उन्हें घर पर ही खेलने दें। घर के वह सदस्य जो इन दिनों बाहर जाते हैं, वह बच्चों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। घर पर आएं तो सबसे पहले खुद को साफ करें और इसके बाद ही बच्चे के नजदीक जाएं। बच्चों में भी साफ-सफाई की आदत डालें। उनसे समय-समय पर हाथ धोने के लिए कहें। इन दिनों उनके खाने का ध्यान रखें। उन्हें बाहर के खाने से दूर रखें।