किंगमेकर बनकर समाजसेवी राजीव सिंह ने तीसरी बार चुनवाया ग्राम प्रधान, कभी मां तो कभी करीबी और अब चाची बनीं प्रधान





सैदपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी समाजसेवी राजीव सिंह ने लगातार तीसरी बार किंग मेकर की भूमिका निभाते हुए अपनी चाची को ग्राम प्रधान के पद पर काबिज कराया है। सिधौना गांव की पंचायती सरकार अबकी बार गीता सिंह पत्नी दयाशंकर सिंह को मिली है। अपने 505 वोट हासिल कर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी चंद्रपति यादव की पत्नी को करीब 76 मतों से मात दी। पेशे से व्यवसायी व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने वाले राजीव सिंह ने पहली बार अपने मां कालिंदी सिंह को करीब 900 मतों के भारी अंतर से जीत दिलाकर ग्राम प्रधान बनाया था। कार्यकाल के दौरान गांव में खूब काम कराए गए। जिसके बाद दूसरी व पिछली बार उन्होंने अपने करीबी ज्ञानू राम को चुनाव लड़ाकर ग्रामीणों से उनके लिए वोट मांगा। ग्रामीणों ने उन पर पुनः भरोसा दिखाते हुए ज्ञानू राम को करीब 675 मतों से जीत दिलाकर गांव की सरकार बनाई थी। इसके बाद इस चुनाव में एक बार फिर से राजीव सिंह ने अपनी चाची गीता सिंह पत्नी दयाशंकर सिंह का नामांकन कराया और उनके लिए वोट मांगकर पुनः किंगमेकर की भूमिका अदा करते हुए उन्हें करीब 76 मतों से जीत दिलाई। पूछने पर श्री सिंह शताब्दी न्यूज से कहा कि चुनावों में ग्रामीण ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराए गए कार्यों को देखकर ही देते हैं। कहा कि ग्रामीणों ने जब पहली बार माताजी को प्रधान बनाया, उसी समय से गांव की कायापलट करनी शुरू कर दी गई। कहा कि गांव को आदर्श गांव बनाकर पूरे जिले में नंबर 1 बनाना उनकी प्राथमिकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पति ने बेटे की आंखों के सामने पत्नी की कैंची व ईंट मारकर कर दी हत्या, 3 दिन पूर्व ही गुजरात से आया था घर
कोरोना काल में बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान, छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है गंभीर >>