पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के गढ़ में भी सेंध लगा गईं सपना सिंह, खास से लेकर आम तक बेताब था जानने को परिणाम





सैदपुर। कभी एक दूसरे के साथ रहने व आपसी साथ से चुनाव जीतने वाले जिले के दो खांटी राजनैतिक दिग्गज पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के प्रत्याशियों के एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ जाने के बाद ये सीट पूरे जिले की सबसे खास सीट बन गई थी। जिले की सभी सीटों को छोड़कर हर कोई इस सीट का हाल जानने को बेताब था और ये बेताबी तब और भी खास हो गई, जब मतगणना के आखिरी समय तक मतों का अंतर सिर्फ 500 से 1000 के बीच रहा। ऐसे में हार स्वीकार करने के बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों को उम्मीद थी कि शायद अंत में कुछ स्थिति बदल जाए। लेकिन राधेमोहन सिंह के गढ़ माने जाने वाले बूथों पर अच्छा वोट हासिल करने वाली सपना सिंह भला अपने ससुराल के बूथ पर कैसे कमजोर रहतीं। सपना सिंह को सबसे खासी व निर्णायत बढ़त मलिकपुर व डहरा कलां गांव से मिली। गौरतलब है कि सपना सिंह व अंजना सिंह के अलावा भाजपा समर्थित बृजेश कुशवाहा की पत्नी रीता देवी व बसपा समर्थित सुनील यादव की पत्नी चुनावी मैदान में थीं। सनद रहे कि 2010 में सपना सिंह के पति पंकज सिंह चंचल भी सैदपुर पंचम से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि अबकी बार हम सिर्फ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ही नहीं, बल्कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी लड़ रहे थे। इस जीत के बाद अब जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत करके सपना सिंह को अध्यक्ष बनाया जाएगा। ताकि पिछड़े गाजीपुर का समुचित विकास हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना के डर से मुक्त लोगों की भीड़ देख जागरूक लोगों में बढ़ा कोरोना का डर, भीड़ में आरओ भी हो जा रहे थे ‘गायब’
पंचायत चुनाव : जेठानी को हराकर प्रधान बनीं देवरानी, पिछली बार बड़े भाई ने दी थी छोटे को मात >>