मतों की वैधता को लेकर हाईप्रोफाइल सीट के समर्थकों में कहासुनी, एसडीएम व सीओ ने संभाली स्थिति
सैदपुर। पंचायत चुनाव में आखिरी चरण की मतगणना के दौरान रविवार को सैदपुर स्थित मतगणना केंद्र पर अवैध मतों को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मौके पर आरओ को लेकर तत्काल पहुंचे एसडीएम व सीओ ने स्थिति संभाली। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सैदपुर सेक्टर 1 से सपा समर्थित प्रत्याशी अंजना सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी सपना सिंह आमने सामने हैं। ऐसे में रविवार को दोनों की मतगणना चल रही थी। इस बीच सुबह करीब 11 बजे मतों को वैध-अवैध घोषित करने को लेकर दोनों पक्षों के समर्थक तैश में आ गए। होहल्ला सुनकर आरओ दिलीप पांडेय तत्काल वहां पहुंचे। इसके बाद एसडीएम विक्रम सिंह व सीओ बीएस वीर कुमार पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और मतगणना को सुचारू कराया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज