सुरक्षित मतगणना को पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, बिना कोरोना जांच के नहीं मिल रहा था प्रवेश





सैदपुर। पंचायत चुनाव की मतगणना को समुचित व सुरक्षित कराने के लिए रविवार को मतगणना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी तक पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस दौरान जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई थी। सबसे पहली बैरिकेडिंग स्टेशन रोड पर घुसने के पूर्व ही की गई थी। कुछ आगे जाने पर संजय वन के सामने दूसरी बैरिकेडिंग थी। तीसरी बैरिकेडिंग मतगणना स्थल के ठीक पहले की गई थी। वहीं पर प्रत्याशियों व एजेंटों की कोरोना जांच भी की जा रही थी। इसके लिए वहां पर एलटी चंद्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम भी जुटी थी, जो वहीं पर एंटीजेन टेस्ट करके उन्हें नेगेटिव या पॉजिटिव का प्रमाणपत्र दे रहे थे। अंदर परिसर में पैरामिलिट्री के जवान भी आ गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत चुनाव मतगणना : अव्यवस्था के चलते साढ़े 9 बजे शुरू हुई मतगणना, जीत के बावजूद देरशाम तक कोई नहीं बना सका था ‘प्रधान या बीडीसी’
मतों की वैधता को लेकर हाईप्रोफाइल सीट के समर्थकों में कहासुनी, एसडीएम व सीओ ने संभाली स्थिति >>