एक बार फिर से चर्चाओं में आए डॉ. मनोज चौरसिया, बिना जानकारी दिए सीएचसी से हुए लापता तो सीएमओ ने छीना अधीक्षक पद
करंडा। बीते दिनों लगातार चर्चाओं में रहने वाले करंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज चौरसिया को एक बार फिर से हटाया गया है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बुधवार को उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से अधीक्षक पद से हटा दिया है और उनकी जगह बड़सरा स्थित न्यू पीएचसी के डॉ. अभिनव कुमार सिंह को अधीक्षक पद पर तैनाती दी है। बताया जा रहा है कि डॉ. चौरसिया बीते 21 अप्रैल से बिना किसी को सूचना दिए अस्पताल से गायब हैं और उनका मोबाइल भी बन्द है। उसी दिन से ही अस्पताल को 30 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। ऐसे में अधीक्षक जैसे जिम्मेदार व्यक्ति के इस गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के बाद उन्हें हटा दिया गया है। गौरतलब है कि सैदपुर सीएचसी पर रहने के दौरान भी डॉ. चौरसिया को उनकी कार्यशैली के चलते ही हटा दिया गया था।