1 मई से सुबह 6 से दोपहर 12 तक खुलेंगे सिद्धिदात्री धाम व मां वृद्धिका मंदिर, घर से ही पूजन-अर्चन की अपील





जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित सिद्धिदात्री धाम व मां वृद्धिका मंदिर आगामी 1 मई से सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही लोगों के दर्शन पूजन के लिए खुलेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते उक्त समय को निर्धारित करते हुए महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालु पूरी तरह से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही आ सकेंगे। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन करना भी आवश्यक है। बताया कि मंदिर में एक बार में 5 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं से ये भी अपील किया कि वो भरसक घर से ही माता का स्मरण कर ध्यान, पूजन व अर्चन करें, ये भी उतना ही फलदायक होगा जितना मंदिर में आना।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरीजों के हित में प्रदेश सरकार का बड़ा फरमान, अब बाहरी दीवार पर उपलब्ध ऑक्सीजन व खाली बेड की जानकारी चस्पा करेंगे कोविड अस्पताल
इन घरेलू व असरदार नुस्खों से घर बैठे बढ़ाएं ऑक्सीजन स्तर, शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाने में भी है कारगर >>