पीएचसी पर कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से मायूस लौटे कई लोग, देवकली सीएचसी पर पर उपलब्ध है वैक्सीन





नंदगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाने की वजह से क्षेत्र के सैकड़ों लोग मायूस होकर टीकाकरण केंद्र नंदगंज से लौट गए। गुरूवार को किसी को वैक्सीन का पहला तो कईयों को दूसरा डोज लगना था। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर आई वैक्सीन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 70 लोगों को लगाई गई। सीएचसी देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सरोज ने जानकारी दी कि जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप अभी आनी है। देवकली में केवल को-वैक्सीन के 150 डोज व कोविशील्ड के 80 डोज उपलब्ध हैं, लेकिन जिन्हें पहली डोज कोविशील्ड की लगी है उन्हें को-वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं दी जा सकती। जिला अस्पताल में कोविशील्ड की खेप आने पर अन्य टीकाकरण केंद्रों पर भिजवा दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को भातृशोक
गोदाम से ऑक्सीजन सिलिंडर की निकासी पर प्रतिबंध के बाद एडीएम कार्यालय पहुंचे लोग, प्रशासन व निजी अस्पतालों की मिलीभगत का लगाया आरोप >>