नाम वापसी व चुनाव चिह्न लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर जुटे प्रत्याशी, सड़क किनारे बिकने लगे चुनाव चिह्न के पोस्टर





सैदपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नाम वापसी के साथ ही 3 बजे से चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए। इस दौरान नाम वापसी व चुनाव चिह्न लेने के लिए व सुबह से ही भीड़ लग गई थी। 3 बजे से सभी को चुनाव चिह्न दिए गए। उसे भी लेने के दौरान ब्लॉक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। वहीं चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद ब्लॉक परिसर के बाहर सड़क किनारे चुनाव चिह्न छपे हुए पोस्टर, स्टीकर, बैनर, बिल्ला आदि को लेकर दुकानदार बैठ गए। जहां प्रत्याशी जाकर खरीद रहे थे। इस दौरान वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खत्म हुआ सस्पेंस, कोरोना से मृत प्रधान प्रत्याशी का पर्चा खारिज, प्रतीक चिह्न लेने आए प्रस्तावक वापस लौटे, जा सकते हैं कोर्ट
सैदपुर : बिना मेहनत चमक गई किस्मत, निर्विरोध बने बीडीसी >>