आवश्यक दवाओं व जीवनरक्षक ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी रोकने को एसपी सिटी ने किया औचक निरीक्षण





गाजीपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत व उसकी कालाबाजारी को देखते हुए मंगलवार को गाजीपुर में भी प्रशासन सक्रिय हो गया और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने नगर के मेडिकल स्टोर व ऑक्सीजन भरने वाली एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर उन्होंने संचालकों से कोरोना की दवाओं आदि की उपलब्धता आदि के बारे में पूछताछ किया और कहा कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने ऑक्सीजन भरने वाली एजेंसियों पर भी जांच की और उनकी उपलब्धता जांच कर उन्हें बिना इजाजत अपने मन से कहीं भी सिलिंडर आपूर्ति न करने सख्त निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, एसीएमओ, कोतवाल विमल मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में गाजीपुर के विजेंद्र की मौत, चुनार में थे दारोगा
ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने के 3 संदिग्ध चोर गिरफ्तार, तमंचा बरामद >>