पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर है हमारी नजर, ऐसों का नामांकन तक हो सकता है खारिज - एसडीएम
सैदपुर। पंचायत चुनावों की कुशलता के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने क्षेत्र के कई गांवों में प्रत्याशियों व आमजन के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की और उन्हें आवश्यक चुनावी हिदायतें दीं। इसी क्रम में एसडीएम व सीओ मंगलवार को क्षेत्र के कूढ़ालंबी, नायकडीह, बेलहरी, मौधा आदि गांवों में बनाए गए बूथों पर पहुंचे और वहां का जायजा लेने के साथ ही प्रत्याशियों संग बैठक की। एसडीएम विक्रम सिंह ने कहा कि गाजीपुर में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और आज पर्चों की वैधता भी जांच ली गई है। बुधवार को सभी प्रत्याशियों को उनके सिंबल दे दिए जाएंगे। कहा कि इस दौरान प्रचार में कोई भी प्रत्याशी किसी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें। कहा कि अगर किसी तरह से प्रचार के दौरान उल्लंघन किए जाने का पता चला तो कैंडिडेसी पर कार्रवाई हो सकती है। क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद हर गांव में हमने लोगों को तैनात कर दिया है। ऐसे में कोई ये न सोचे कि कुछ गड़बड़ी करके वो बच जाएगा। कहा कि पंचायत चुनाव को पूरी शुचिता व निष्पक्षता से आयोजित कराईए और प्रशासन की मदद करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि रहे।