शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से 500 बीघे में फैली गेहूं की फसल राख, रूप ऐसा कि सैकड़ों मीटर दूर तक आ रही थी तपिश





दिलदारनगर। क्षेत्र के पचोखर गांव में बुधवार को शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सैकड़ों बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई। आग इस कदर बेकाबू थी कि मौके पर पहुंची दमकल भी आग पर तभी काबू पा सकी, जब आग ने सबकुछ खाक कर दिया। गांव स्थित सुरेंद्र के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि हर कोई वहां से भाग गया। तपिश इस कदर तेज थी कि वहां से सैकड़ों मीटर दूर भी गर्मी महसूस हो रही थी। इधर आग की सूचना पर पहुंची दमकल ने काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग दर्जनों किसानों के करीब 500 बीघा गेहूं की फसल को राख करने के बाद ही बुझी। घटना के बाद पूरे गांव के लोगों के चेहरे पर मायूसी थी तो कई बिलख रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला ने निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया छेड़खानी का आरोप
कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ा ग्राफ, जिले में फिर से आरक्षित हुए 108 एंबुलेंस, इन नंबरों पर करें संपर्क >>