तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 5 बिस्वा गेहूं की फसल, किसी तरह बुझी आग





खानपुर। थानाक्षेत्र के अमेंदा में गुरूवार की देररात शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल राख कर दी। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव निवासी राकेश सिंह के खेत के ऊपर से तार गुजरा था। गुरूवार की रात तार से निकली चिंगारी सूखी चुकी गेहूं में गिरी और तेज आंधी के चलते देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख ग्रामीण शोर मचाते हुए वहां पहुंचे और आग बुझाने लगे। लेकिन जब तक वो पूरी तरह से आग पर काबू पाते, आग ने करीब 5 बिस्वा में फैले फसल को जलाकर राख कर दिया था। किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

देवकली : अगलगी में डेढ़ बीघे गेहूं की फसल राख देवकली। क्षेत्र के बड़हरा गांव में गुरूवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब डेढ़ बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव निवासी आत्मा गिरी की करीब डेढ़ बीघे में गेहूं की फसल थी। इस बीच देररात करीब 10 बजे किसी तरह से खेत में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े लेकिन जब तक आग बुझाते, पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बाकियों की फसल भी राख हो जाती। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिजनों की डांट इस कदर गुजरी नागवार कि 2 मासूम बच्चों की ममता भी न रोक सकी मां को, सल्फास खाकर दे दी जान
पहले आग और फिर अब चौतरफे तूफान व बारिश ने किसानों के चेहरों की उड़ाई रंगत >>