परिजनों की डांट इस कदर गुजरी नागवार कि 2 मासूम बच्चों की ममता भी न रोक सकी मां को, सल्फास खाकर दे दी जान


खानपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव में गुरूवार की देररात परिजनों से विवाद होने के बाद दो बच्चों की मां ने जहर खाकर जान दे दी। जिसके बाद परिजनों ने मायके पक्ष से बातचीत करके बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नसीरपुर निवासिनी रीता विश्वकर्मा 33 पत्नी डिंपल विश्वकर्मा का गुरूवार की रात अपने परिजनों से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिस पर उन्होंने डांट दिया। परिजनों की बातें रीता को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने कमरे में जाकर सल्फास का सेवन कर लिया। देररात तक उसकी कोई आहट न मिलने पर परिजन उसके कमरे में पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन उसे लेकर तत्काल चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों ने मायके पक्ष के लोगों को सूचना देकर उनकी सहमति से बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है। एक बच्चा 13 व दूसरा अभी महज 7 साल का है। इस बाबत मौधा चौकी इंचार्ज सुनील शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।