पहले आग और फिर अब चौतरफे तूफान व बारिश ने किसानों के चेहरों की उड़ाई रंगत





गाजीपुर। जनपद सहित पूरे क्षेत्र में गुरूवार की रात से ही शुरू हुए आंधी तूफान व बारिश के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल कई स्थानों पर चौपट हो गई। गुरूवार की देररात व शुक्रवार की दोपहर तक आंधियां चलीं। कई बार बारिश हुई, जिससे खेतों में लोट गई फसल पर और ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ा। सुबह होते ही किसान खेतों की तरफ दौड़े और बची खुची फसल को काटने में जुट गई। इस बीच दोपहर में फिर से बारिश शुरू हो गई। जिसने उनके चेहरों में चिंता की लकीरें खींच दीं। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल आग लगने से खत्म हो चुकी है। ऊपर से इस बारिश व आंधी के चलते किसानों की बची खुची फसल भी चौपट हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 5 बिस्वा गेहूं की फसल, किसी तरह बुझी आग
सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई >>