खानपुर : कोचिंग से घर जा रही किशोरी छात्रा को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे मोबाइल व 2 हजार रूपए


खानपुर। थानाक्षेत्र के अमेहता में बीती रात कोचिंग पढ़कर घर जा रही किशोरी छात्रा को आतंकित कर बाइक सवार बदमाशों ने कथित रूप से उससे मोबाइल व दो हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद हक्कीबक्की किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई और परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची। अमेहता गांव निवासिनी प्रीति यादव पुत्री अनिल यादव सिधौना में कोचिंग पढ़ती है। रोज की तरह गुरूवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वो कोचिंग से घर के लिए निकली। अभी वो अमेहता गांव में पहुंची ही थी कि तभी कथित रूप से एक बाइक से पहुंचे 3 बदमाशों ने उसे मारपीट कर डराया और उसके बैग में रखे मोबाइल समेत 2 हजार रूपया लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कहा कि हम रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।