26 मार्च को होगा चंडिका माता मंदिर में वृहद धार्मिक आयोजन





जखनियां। क्षेत्र के सौरी में चंडिका माता मंदिर परिसर में आगामी 26 मार्च को संगीतमय भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए संचालक स्वामी हरिहरानंद महाराज ने बताया कि जनसमुदाय के सहयोग से हो रहे इस आयोजन के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है। बताया कि सत्संग कथा वाचक व्यास लालजी महाराज द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि प्राचीन चंडिका माता मंदिर में दूर दराज से लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं। मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार व रविवार को भक्तों की भीड़ जुटती है। संस्थापक व पूर्व प्रधान बलराम बिन्द ने बताया कि मां चंडिका गांव की कुल देवी है। एक बार फिर से सिर उठा रहे कोरोना के खात्मे के लिए ये आयोजन हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक ही दिन पड़ रहे होलिका व शब-ए-बारात, ईश्वर-अल्लाह भी चाहते हैं हिंदु-मुस्लिम एकता - एसडीएम
पिछली सरकारों ने विरासत में दिया था बीमार यूपी, योगी सरकार ने 4 सालों में सुधार दी सेहत, 47 हजार से 94 हजार पहुंचाया प्रतिव्यक्ति आय - डॉ. विजय यादव >>