‘पालने में दिख गए पूत के पांव‘, कैरियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में ही सूर्यकुमार ने दिलाई टीम इंडिया को जीत





खानपुर। अपनी प्रतिभा की बदौलत भारत की वैश्विक टीम में चयनित क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव द्वारा उनके कैरियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में ही शानदार बैटिंग करते हुए महज 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने पर न सिर्फ उनके गाजीपुर के हथौड़ा स्थित घर पर परिजनों द्वारा जश्न मनाया गया बल्कि बीसीसीआई ने भी उन्हें जीत का सिला देते हुए अगले भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में 18 सदस्यीय टीम में चुन लिया है। गुरूवार को सूर्यकुमार द्वारा अर्धशतक लगाते ही उनके हथौड़ा स्थित घर पर जश्न शुरू हो गया। सूर्यकुमार ने महज 31 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए और आखिरकार थर्ड अंपायर के गलत निर्णय के चलते आउट होकर वापस लौट गए। लेकिन पैवेलियन जाने से पूर्व सूर्यकुमार द्वारा बनाए गए शानदार 57 रनों की बदौलत ही भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी की। गुरूवार को सूर्यकुमार द्वारा भारत को जीत दिलाने की खुशी के बाद शुक्रवार को जैसे ही परिजनों व ग्रामीणों को सूर्यकुमार को अगली वनडे सीरीज में चुने जाने का पता चला, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने दिन में ही जमकर आतिशबाजी करके व मिठाईयां बांटकर खुशी साझा की। भारतीय क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत में ही यूपी के गाजीपुर जनपद में खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले सूर्यकुमार ने पहले मैच में ही मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत द्वारा जीते गए दो मैचों में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार ईशान किशन व सूर्यकुमार के नाम रहा। गुरूवार को छक्के से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के बड़े भाई राजकपूर यादव ने कहा कि आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में आशंकाओं के बादल छटें तो सूर्या ने अपनी शानदार चमक बिखेरी। सूर्यकुमार ने बैटिंग का मौका मिलते ही अपने चयन को सही साबित करते हुए शानदार व विजयी अर्धशतक बनाया। सूर्यकुमार के घर टीवी पर मैच देख रहे स्वजनों के साथ क्रिकेट प्रेमी सूर्या के हर चौके छक्के पर आतिशबाजी कर उत्सव मना रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दिए गए आत्मसुरक्षा के टिप्स, हेल्पलाइन नंबरों से कराया अवगत
‘सूर्य’ की चमक से चुंधियां गईं अंग्रेजों की आंखें, चौथा टी-20 दिलाने पर बीसीसीआई ने दिया अगले वनडे सीरीज में मौका >>