मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दिए गए आत्मसुरक्षा के टिप्स, हेल्पलाइन नंबरों से कराया अवगत





बरेसर। क्षेत्र के नुआंव परसूपुर स्थित माता कमली विद्या उमा विद्यालय परिसर में मिशन शक्ति प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि समुचित उपायों व संसाधनों का पर्याप्त प्रयोग करें। मिशन शक्ति के बारे में कहा कि नारी अब अबला नहीं बल्कि सर्वगुण सम्पन्न सबला नारी बन चुकी है। समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा व लैंगिक भेदभाव अत्यंत चिंता के विषय हैं। कहा कि जीरो टालरेंस की भावना से प्रेरित मिशन शक्ति का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना, सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है। महिला कांस्टेबल नीलम गौतम ने वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में जानकारी दी। छात्राओं से कहा कि निडर होकर समाज में फैली अराजकता का मुकाबला करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत नजदीकी पुलिस केंद्र पर सूचना दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, पंकज तिवारी, सुधीर शुक्ला, भुवनेश्वर यादव, शशिकांत चौरसिया, हनुमान यादव, क्रान्ति देवी, अरविंद कुमार यादव, रूपचंद यादव, प्रबंधक देवनंदन सिंह यादव, विजय बहादुर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवराज यादव की झोपड़ी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वांचल के यादव वोट में लगाई सेंध, कहा - ‘ये वंशवाद वाली सपा नहीं बल्कि राष्ट्रवाद वाली भाजपा है’
‘पालने में दिख गए पूत के पांव‘, कैरियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में ही सूर्यकुमार ने दिलाई टीम इंडिया को जीत >>