सैदपुर क्षेत्र में नहीं मिल रहे सड़कों पर बने अवैध धार्मिक निर्माण, एसडीएम ने की लोगों से ये अपील
खानपुर। शासन द्वारा सूबे में यातायात की सुगमता और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में सड़कों के किनारे अवैध कब्जे या किसी भी तरह के धार्मिक स्थलों को खाली कराने के क्रम में सैदपुर प्रशासन को तहसील क्षेत्र में किसी भी सड़क पर कोई अवैध धार्मिक निर्माण ढूंढे से भी नहीं मिल रहा है। कोई भी अवैध निर्माण न मिलने के चलते जहां प्रशासन के लिए भी राहत की बात है, वहीं आपसी सौहार्द के लिए भी ये संतोषप्रद विषय है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर सभी धार्मिक स्थलों या अन्य निर्माण के रूप में हुए अवैध कब्जे को हटाकर उक्त स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया है। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग और जिला स्तरीय सड़कों पर यदि कहीं भी किसी प्रकार का अवैध निर्माण कर यातायात प्रभावित किया जा रहा है तो उसे तत्काल हटा दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों सहित राजस्व कर्मी अभी तक इस प्रकार के एक भी निर्माण को चिह्नित नहीं कर पाए हैं। कुछ अवैध निर्माण के संबंध में सूचना मिली जिसे जांच के बाद हटाने योग्य नहीं पाया गया। जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों से भी अपील किया जा रहा है कि यदि इस प्रकार का कोई अवैध धार्मिक निर्माण लोगों के संज्ञान में हों तो अवश्य सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।