सड़क चलते ट्रैक्टर में लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद पाया काबू





खानपुर। थानाक्षेत्र के इशोपुर स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से पुआल लादकर जा रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। दमकल और स्थानीय लोगों ने घंटों तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। वाराणसी के सिवों गांव निवासी जोगी यादव मंगलवार को टै्रक्टर पर पुआल लादकर मेंहनाजपुर से अपने घर जा रहे थे। अभी वो ईशोपुर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे लदे उनके पुआल में किसी तरह से आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेज हुई तो किसी ने उन्हें बताया, जिसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। बाद में पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने इस दौरान एक लेन को आवागमन के लिए शुरू कराया था, जिससे यातायात बाधित नहीं हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व बाहुबली शहाबुद्दीन के घोड़े को पछाड़ने वाले राजीव सिंह के ‘अश्वराजा’ की मौत, यूपी से बिहार तक फहराया था गाजीपुर का झंडा
चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग में जिंदा जली बकरी, बचाने में गृहस्वामिनी की हालत गंभीर >>