87वीं जयंती पर याद किए गए बसपा संस्थापक कांशीराम, संदेशों पर चलने की ली शपथ
देवकली। बसपा के संस्थापक कांशीराम का 87वां जयन्ती समारोह सोमवार को धूमधाम से भितरी में मनाया गया। इस बसपा नेता मोहन कुशवाहा ने कहा कि स्व. कांशीराम की सोच थी कि जब तक समाज के निचले स्तर के लोगों का विकास नहीं होगा, सामाजिक विषमता, रुढ़िवादिता व ऊंच-नीच की खाई के खत्म नहीं किया जा सकता। कहा कि आज बसपा सुप्रीमो मायावती उनके उसी कारवां को आगे बढ़ाने के लिए संघर्षरत हैं। कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में उनके बताये मार्ग का अनुपालन किया। रंगजी कुशवाहा ने कहा कि स्व. कांशीराम समाज के कमजोर वर्गो के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। आज वो हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके दिए संदेश हमेशा हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। सभी ने उनके दिखाए रास्ते पर चलने की शपथ ली। इस मौके पर अखलाक अंसारी, सफदर अली बाबर, रविन्द्र राम, जयद्रथ मास्टर, संजय राम, जितेन्द्र मानव, महेन्द्र राम, सीताराम, उमाशंकर यादव, प्रद्युम्न राजभर, रमाशंकर चौहान, बसंतलाल आदि रहे।