रफ्तार का कहर : बालू लदे ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, नाबालिग भांजे की दर्दनाक मौत





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के रक्सहां बाईपास के पास स्थित नहर की पुलिया पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। जिसमें पीछे बैठे नाबालिग भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मामा को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। गहमर के बारा निवासी राशिद 15 पुत्र इफ्तेखार रविवार की सुबह अपने मामा गुफरान 32 निवासी उसियां के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक गुफरान चला रहा था और अभी वो बाईपास मार्ग के पास बड़ी नहर पर पहुंचे ही थे कि तभी हुसैनाबाद की तरफ से बालू लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें राशिद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख लोग शोर मचाते दौड़े तो ट्रक चालक मय ट्रक भागने लगा और कुछ दूर जाकर जमानियां में ट्रक छोड़कर भाग गया। इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गुफरान को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाईयों में छोटा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फरार चल रहे दो गैंगस्टर गिरफ्तार
दुल्लहपुर पुलिस ने गांजे व शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार >>