फरार चल रहे दो गैंगस्टर गिरफ्तार



दिलदारनगर। दिलदारनगर व सुहवल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की भोर करीब साढे़ 5 बजे थानाध्यक्ष कमलेश पाल गश्त कर रहे थे, इस बीच सूचना मिली कि खजुरी घाट के पास एक संदिग्ध मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाए। पूछताछ में उसने अपना नाम खेदन चौधरी पुत्र जुगुल निवासी कारीराम नुआंव कैमूर बिहार बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं इसी क्रम में सुहवल थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि लंबे समय से फरार चल रहा शातिर गैंगस्टर सत्येंद्र यादव पुत्र स्व. नंदलाल निवासी कुसुम्हीं कलां नंदगंज ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर मौजूद है और किसी ट्रेन से फरार होने की जुगत में है। जिसके बाद उन्होंने वहां छापेमारी कर उसे धर दबोचा और संबंधित धारा में जेल भेज दिया।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज