दुल्लहपुर पुलिस ने गांजे व शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार


दुल्लहपुर। पंचायत चुनाव के नजदीक आने पर पुलिस नशीले पदार्थ की बिक्री व तस्करी को लेकर बेहद सक्रिय हो गई है। लगातार शिकंजा कसने के क्रम में शनिवार की शाम को दुल्लहपुर पुलिस ने गांजे व शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल को शनिवार की शाम सूचना मिली कि मलेठी चट्टी से एक तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहा है। जिसके बाद वहां चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक व्यक्ति के पास से बोरे में 40 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुई। उसने अपना नाम श्रवण यादव निवासी बद्धोपुर बिरनो बताया। जिसके बाद उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने कस्बे से ही दुल्लहपुर निवासी राजेश यादव को 1 किलो 400 ग्राम गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ लिया और उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया।