अवैध असलहे संग दो शातिर गिरफ्तार, गए जेल



दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अवैध असलहों संग दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसआई केशवराम शुक्रवार की भोर में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास दो संदिग्ध कोई योजना बना रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने मय फोर्स छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम महताब खान व सैफ खान निवासी जहानागंज आजमगढ़ स्थित खोदादपुर सलेमपुर बताया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में कां. विवेक, धर्मजीत आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज