पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए शराब की तस्करी कर रहे तस्कर, अंग्रेजी शराब संग तस्कर गिरफ्तार





दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बीती रात रेलवे स्टेशन से एक तस्कर को अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया और अगले दिन जेल भेज दिया। बिहार में शराब बंदी व शराब लाने- ले जाने पर कड़े प्रतिबंध के बाद तस्करों ने भी अब तरीका बदल दिया है और पुलिस की नजर से बचने के लिए वो निजी की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेने लगे हैं। इसी तरह गुरूवार की रात एक तस्कर शराब लेकर ट्रेन से बिहार जा रहा था। तभी एसआई देवेंद्र यादव व आरपीएफ को सूचना मिली तो उन्होंने छापा मारकर उसे प्लेटफार्म 1 से धर दबोचा। उसके पास से बैग में से 12 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। उसने अपना नाम सूरज यादव निवासी हनुमान नगर, पटना बिहार बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानों से लाखों का सामान स्वाहा, घंटों बाद बुझी आग
अवैध असलहे संग दो शातिर गिरफ्तार, गए जेल >>