सफाईकर्मियों ने लगवाया कोरोना टीके का दूसरा डोज, लोगों से भी की लगवाने की अपील





देवकली। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सफाईकर्मियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज लगाया गया। प्रभारी डॉ. सरोज ने बताया कि दोपहर तक 101 सफाईकर्मियों में टीके का दूसरा डोज सफलता पूर्वक लगाया जा चुका था और सभी स्वस्थ थे। किसी को किसी तरह की छोटी सी समस्या भी नहीं हुई। इस दौरान पहला टीका संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव व दूसरा टीका महामंत्री सच्चिदानंद ने लगवाया। टीकाकरण के बाद ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सभी सफाई कर्मियों को टीका लगवाना चाहिए। टीका पूर्ण रुप से सुरक्षित है। इस बारे में सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है। इस मौके पर आलोक राम, सेराज अहमद, पारस यादव, जोखन चौहान, डॉ. राहुल पाण्डेय, स्नेहलता, ओमप्रकाश, सुभाष यादव आदि रहे।

नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 74 लोगों ने पंजीकरण कराते हुए कोविशील्ड का टीका लगवाया। टीकाकरण में 47 पुरुषों तथा 27 महिलाओं ने टीका लगवाया। गत सोमवार की भांति टीकाकरण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं होने से ज्यादा लोग नहीं आ सके। टीकाकरण के दौरान एएनएम, आशा, सीएचओ उपस्थित रहे। न्यू पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पश्चात वरिष्ठ नागरिकों को आधा घंटे रोककर रखा गया। हालांकि इस दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात व झांकी, बारात में नाचते गाते चलते रहे भूत-प्रेत
नन्हें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को आंगनबाड़ियों को दिया जा रहा 4 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त >>