नन्हें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को आंगनबाड़ियों को दिया जा रहा 4 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त





सैदपुर। नई शिक्षा नीति में रेखांकित पूर्व प्रारंभिक शिक्षा के महत्व के लिए नगर स्थित बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए चल रहे 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षण प्रशिक्षण’ विषयक शिविर में प्राथमिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षण परिचय, पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के स्वरूप निर्माण, बच्चों के सीखने की बुनियाद रखने हेतु खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण, बाल मनोविज्ञान, बाल विकास, दैनिक दिनचर्या, रचनात्मक कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों की सजावट आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के प्रथम चरण का समापन शुक्रवार को डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कार्यकत्रियों से केंद्रों पर आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई विभिन्न गतिविधियों एवं विधाओं के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की अपील की। इसके पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा ने प्रमाणपत्र वितरित किया। इस मौके पर एआरपी रामजीत यादव, प्रावि प्रथम के प्रधानाध्यापक कमलेश यादव, इसरार अहमद सिद्दिकी, संदर्भदाता आशा पाण्डेय, बेबी श्रीवास्तव, जानकी आदि रहे। संचालन प्रशिक्षण प्रभारी रामजीत यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सफाईकर्मियों ने लगवाया कोरोना टीके का दूसरा डोज, लोगों से भी की लगवाने की अपील
सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों का पूर्व नपा अध्यक्ष ने किया बखान, पंचायत चुनाव में सही प्रत्याशी जिताने की अपील >>