महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात व झांकी, बारात में नाचते गाते चलते रहे भूत-प्रेत



देवकली। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर गुरूवार की देररात देवकली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से भव्य शिव बारात व झांकी निकाली गई। बारात में भगवान भूतभावन की भूतों की टोली साथ साथ चल रही थी, वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु भी नाचते गाते व जयघोष करते हुए चल रहे थे। देररात तक भ्रमण के बाद वो मंदिर पर पहुंचे। इस मौके पर प्रभुनाथ पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, अरविन्द लाल, संजय श्रीवास्तव, अवधेश कुशवाहा, रणधीर मौर्य, सागर चौरसिया, नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, वरुण, अमित वर्मा, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के चौमुखनाथ धाम स्थित शिव मंदिर व सोन्हुली स्थित शिव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र समेत दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचे।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज