जिले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा सैदपुर खंड तृतीय, एक दिन में 1500 से अधिक पंजीकरण कर वसूले 45 लाख





सैदपुर। शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के तहत पंजीकरण के साथ ही वसूली में भी सैदपुर विद्युत वितरण खंड तृतीय जिले में काफी आगे चल रहा है। रोजाना होने वाली वसूली व पंजीकरण को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि अब तक खंड तृतीय में करीब 8000 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा लिया है और बेहद अच्छा खासा राजस्व भी वसूला जा चुका है। बताया कि शुक्रवार को करीब 1500 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और उनसे करीब 45 लाख रूपयों की वसूली की गई। कहा कि अपने बकाए का समाधान न कराने वाले उपभोक्ताओं को आने वाले समय में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं जो उपभोक्ता अपने बकाए को जमा करने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं, उन्हें राहत मिलेगी। इस मौके पर एसडीओ शिवशंकर, जेई मोहनलाल, पत्तू यादव, नाथू राम, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 31 मार्च तक बकाया न जमा करने वालों पर होगी कार्रवाई, एकमुश्त समाधान योजना में सिर्फ 4 दिन शेष
महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात व झांकी, बारात में नाचते गाते चलते रहे भूत-प्रेत >>