31 मार्च तक बकाया न जमा करने वालों पर होगी कार्रवाई, एकमुश्त समाधान योजना में सिर्फ 4 दिन शेष





सैदपुर। विद्युत विभाग द्वारा 1 से 15 मार्च तक चलाए जा रहे शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना में पंजीकरण की तिथि खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन और शेष हैं। ऐसे में रोजाना नगर स्थित खंड तृतीय के कार्यालय पर बकाएदारों की भारी भीड़ हो रही है। भीड़ से निजात दिलाने के लिए कार्यालय में न सिर्फ 6 काउंटर बनाकर पंजीकरण किया जा रहा है, बल्कि अब सभी उपकेंद्रों के साथ ही सहज जनसेवा केंद्रों पर भी कैश काउंटर रोजाना खोला जा रहा है। एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर कैंप लगाकर भी पंजीकरण व वसूली की जा रही है। कहा कि समय रहते घरेलू व पंपिंग सेट कनेक्शन के बकाएदार अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा 31 मार्च के बाद भी बकाया पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बसपा से निकाले गए डॉ. रमाशंकर राजभर, बसपा के रास्ते तय किया था राज्यमंत्री तक का सफर
जिले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा सैदपुर खंड तृतीय, एक दिन में 1500 से अधिक पंजीकरण कर वसूले 45 लाख >>