बसपा से निकाले गए डॉ. रमाशंकर राजभर, बसपा के रास्ते तय किया था राज्यमंत्री तक का सफर



गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के रास्ते राज्यमंत्री तक का सफर तय कर चुके डॉ. रमाशंकर राजभर को आखिरकार बसपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी से निष्कासित करने के पीछे बसपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गौतम ने कारण बताते हुए कहा कि वो लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। कई बार चेतावनी के बावजूद उन्हें कोई फर्क न पड़ने पर हाईकमान के आदेश के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। कहा कि चाहे कोई भी हो, बसपा अपने मूल्यों से समझौता नहीं करती। गलत को गलत कहने की ताकत सिर्फ बसपा में ही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज