करोड़ों की लागत वाले पेयजल मशीनें बनीं कबाड़, राहगीरों की सुविधा के लिए छात्रनेता ने नायब तहसीलदार को सौंपा पत्रक


गाजीपुर। गर्मियों की चिलचिलाती धूप में राहगीरों व स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाने के लिए करोड़ों की लागत से नगर पालिका द्वारा लगाए गए जल आपूर्ति संयंत्र उचित देख-रेख व रख-रखाव के अभाव में खराब होकर कबाड़ बनकर रह गए हैं। ऐसे में उनकी मरम्मत कर पुनः आपूर्ति सुचारू करने के लिए पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगरवासियों ने बुधवार को नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपा। बताया कि नगर के प्रमुख चौराहों व मंदिरों के पास आरओ वाटर मशीन लगाई गई है। लेकिन नगरपालिका कर्मियों की लापरवाही के चलते करोड़ों की ये मशीनें अब बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी हैं। उक्त मशीनों का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते उनकी मरम्मत कर सुचारू रूप से जनहित में चालू करने की मांग को लेकर सभी ने बुधवार को नायब तहसीलदार को समस्या से अवगत कराकर जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है। जिस पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर छात्र नेता शशांक उपाध्याय, प्रवीण पाण्डेय, शिवम पाल, राजदीप रावत, रोहन यादव, आकिब खां, सुनील कुमार, राजू कन्नौजिया, कमलेश गुप्ता, अभिषेक राय, विकास खरवार, कुणाल सिंह, शिवम उपाध्याय, कृष्णा यादव, अनिल यादव आदि रहे।