कारपोरेट परस्त है वर्तमान सरकार, उनके लिए करती है काम - अमेरिका यादव


जखनियां। भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को सिंचाई कॉलोनी परिसर में हुई। जिसमें जिला मंत्री अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार कारपोरेट परस्त सरकार है और ये हमारी धर्मनिरपेक्षता तथा लोकतंत्र को रौंदते हुए अपनी निरंकुशता में लीन है। कहा कि अपने कारपोरेट एजेंडे की सफलता के लिए ही सरकार ने श्रमिक कानूनों को बदल दिया है। कहा कि सार्वजनिक संस्थानों के अंधाधुंध निजीकरण तथा किसान हितों के खिलाफ तीनों कृषि कानूनों को लाकर केंद्र सरकार लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है। कहा कि अब समय आ गया है कि देश के वामपंथी, लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और न्यायपसंद ताकतें एकजुट होकर संघर्ष के लिए आगे आएं। इस मौके पर राम अवध, रामजन्म प्रधान, रामाश्रय चौहान, अंबिका चौहान, अखिलेश पांडेय, हरिलाल, हरिनाथ प्रजापति, रामलाल, युवराज अंसारी आदि रहे। अध्यक्षता राज बहादुर सिंह ने किया।