सिधौना व सैदपुर में हुआ किसान नेता टिकैत का स्वागत, राजनीति में न आने की कही बात


खानपुर। नई कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से आंदोलन चला रहे किसान नेता राकेश टिकैत का बुधवार को सिधौना में स्वागत किया गया। कार द्वारा वाराणसी से बलिया जाते समय राकेश टिकैत के काफिले को समर्थकों ने सिधौना में रोक लिया। समर्थकों का उत्साह देख टिकैत कार से निकलकर समर्थकों से मिले। इस दौरान सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। एक सवाल पर टिकैत ने कहा कि मैं राजनीति में नही आऊंगा लेकिन किसानों के हित की लड़ाई सड़कों पर बराबर लड़ता रहूंगा। कहा कि पूर्वांचल के क्रांतिकारी किसान और युवा इस कृषि नीति से आक्रोशित हैं और अब सड़कों पर उतरकर वो अपने देश का भविष्य भी तय करेंगे। कहा कि पहले किसान अपने साथ हुए अन्याय से निराश होता था तो खेतों में जाकर बैठ जाता था लेकिन अब किसान सड़कों पर बैठा है और अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा है। इस मौके पर रणधीर सिंह, रामजीत यादव, पीयूष मिश्रा, धर्मदेव यादव, कमलेश यादव, राजू यादव, लालजी राम, पवन यादव आदि रहे। इसी क्रम में वहां से आगे बढ़ने पर सैदपुर कोतवाली के सामने भी राकेश टिकैट का स्वागत किया गया। समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।