कांवड़ यात्रियों के चलते दुष्कर हुआ यात्रियों का सफर, बदला गया मार्ग


कर्नलगंज। भगवान शिव के महाशिवरात्रि पर्व पर बाराबंकी स्थित महादेवा मन्दिर में जलाभिषेक करने आ रहे कांवड़ यात्रा के चलते कर्नलगंज से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। मंगलवार करीब साढ़े दस बजे के बाद बसस्टॉप कर्नलगंज पर उस समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब वहाँ ड्यूटी पर तैनात कस्बा पुलिस द्वारा भारी वाहनों को लखनऊ जाने से रोका जाने लगा। पूछने पर बताया गया कि चौकघाट के पास लगे भीषण जाम को देखते हुए गोंडा व कर्नलगंज से लखनऊ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को अब कर्नलगंज, परसपुर, नवाबगंज होते हुये वाया फैजाबाद लखनऊ भेजा जा रहा है। मालूम हो कि चौकाघाट पर लगे भीषण जाम की वजह से अब आगामी 11 मार्च तक यात्रियों को फैजाबाद होकर लखनऊ की यात्रा करनी पड़ेगी। कर्नलगंज बसस्टॉप पर व्यवस्था देख रहे कर्नलगंज पुलिस कर्मियों द्वारा बसस्टॉप चौराहे से परसपुर नवाबगंज वाया फैजाबाद भेजा जा रहा है। रोडवेज बस, प्राइवेट बस तथा भारी वाहनों को कर्नलगंज से लखनऊ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि चौकाघाट चौराहे के पास भारी जाम लगा हुआ है जिसके चलते इन वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। आगामी 11 मार्च को जनपद बाराबंकी के रामनगर अंतर्गत लोधेश्वर महादेवा महादेव मंदिर में कांवरियों द्वारा जलाभिषेक को देखते हुए रूट का डायवर्जन किया गया है। इस दौरान एसआई अजय सिंह, हेड कांस्टेबल अशफाक आलम, विकास यादव, अभय प्रताप, सन्दीप आदि पुलिसकर्मी रहे।