दिव्यांग बच्चों के बीच डीएम ने बांटे उपकरण, पाकर चहके मासूम





कर्नलगंज। स्थानीय कस्बा स्थित बीआरसी पर शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों में उपकरण वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मार्कण्डेय शाही ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के 231 दिव्यांग बच्चों में उपकरण वितरित किये। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग बच्चों को बुलाकर उनका माल्यार्पण करके उनका हौसला बढ़ाया और उनके अभिभावकों को बच्चों के सहयोग हेतु जागृत किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे बेचारे नही बल्कि सहारे हैं। इनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को पहचानने व निखारने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्र को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बुलाया और उन सभी दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी बीएसए एडी बेसिक विनय मोहन, उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह, बीईओ आरपी सिंह, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह द्वारा आदि रहे। अध्यक्षता डीएम व संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम के औचक निरीक्षण में मिली खामियां ही खामियां, एपीओ की सेवा खत्म तो बीडीओ व एडीओ को दिया नोटिस, सीडीपीओ का कटा वेतन
कांवड़ यात्रियों के चलते दुष्कर हुआ यात्रियों का सफर, बदला गया मार्ग >>