ट्रक मालिकों ने दी हड़ताल की धमकी, मांगी माल भाड़े में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
नंदगंज। रैक प्वाइंट ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक रविवार को क्षेत्र के इशोपुर स्थित मां काली मंदिर पर हुई। जिसमें मांग की गई कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण आगामी 1 अप्रैल से उल्लेखित माल भाड़े में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए। कहा कि रैक लगने से पांच दिन के अंदर भुगतान अवश्य कर दिया जाए। एसोसिएशन ने एआरटीओ गाजीपुर को चेतावनी दी है कि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध तरीके से नंदगंज रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से की जा रही माल ढ़ुलाई बंद नहीं हुई तो हम ट्रक मालिक हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। शिवप्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर मोटर व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने 6 चक्का ट्रक पर 240 बोरी, 10 चक्का ट्रक पर 400 बोरी, 12 चक्का ट्रक पर 540 बोरी तथा 14 चक्का ट्रक पर 640 बोरी लादे जाने की मांग की। इस मौके पर नंदलाल यादव, गोवर्धन यादव, राजू यादव, अमित यादव, अशोक यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, पवन राय, रामाश्रय यादव, संदीप ओझा, विपिन सिंह, संजय सिंह यादव, अच्छेलाल यादव, शोभनाथ यादव, सोनू अंसारी आदि मौजूद रहे।