सर्विस लेन के अभाव में फिर गई मजदूर की जान, सड़क पार करते हुए कार रौंदकर फरार, ग्रामीण ने किया चक्काजाम
देवकली। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैण्ड के पास शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे मजदूर को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म कराकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। देवकली निवासी सुनील राम 35 पुत्र राममूरत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे वो बाइक से घर जा रहा था और देवकली ब्रह्म स्थान के पास से सड़क पार करना चाहता था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें सुनील छिटककर सड़क पर आ गिरा और कार उसे रौंदते हुए फरार हो गई। घटना में सुनील ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर तक चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने उन्हें समझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि देवकली बस स्टैंड पर सर्विस लेन न बनाए जाने से बेतरतीब ढंग से सड़क पार करने के चलते अब तक कईयों की मौत व कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक प्रशासन ने कोई सुधि नहीं ली है और शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।