सड़क किनारे अवैध शराब बेच रहे 5 तस्कर गिरफ्तार, आबकारी विभाग व थाने के अभियान में मिली सफलता
नंदगंज। आबकारी विभाग व स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरूवार को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से कच्ची देशी शराब बेचने वाले 5 तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब संग गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। गुरूवार को आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार व नंदगंज एसओ सत्येंद्र राय को सूचना मिली कि हरखूपुर चट्टी के पास सड़क किनारे अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। जिसके बाद आबकारी व थाने की संयुक्त टीम ने उन्होंने वहां छापेमारी कर मौके से पिपिया में 14 लीटर अवैध शराब व बिक्री के रूपए समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम भीम बिंद पुत्र रामपति बिंद निवासी हरखूपुर बताया। उसने बताया कि इसके अलावा चौखड़िया ढेलवां में भी सड़क किनारे शराब बेची जाती है। जिसके बाद टीम ने वहां छापेमारी की और वहां से 4 पिपिया में कुल 38 लीटर शराब व बिक्री के रूपयों समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा करीब 1500 लीटर लहन भी बरामद हुई, जिसे वहीं नष्ट करा दिया गया। कुल 52 लीटर शराब व आरोपियों को लेकर थाने आए। उन्होंने अपना नाम मीती बिंद पुत्र नगदू, फौजदार बिंद पुत्र स्व. सुदर्शन, सुभाष बिंद पुत्र रामअवतार व शेषनाथ बिंद पुत्र सिधारी निवासी चौखड़िया ढेलवां बताया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक व एसओ के अलावा एसआई सुरेंद्र नाथ सिंह, कृपेंद्र सिंह, हेकां धर्मदेव चौहान, फूलचंद यादव, मनोज सिंह, प्रधान आबकारी आरक्षी सुनील पांडेय, आरक्षी मनीष कुमार, देवानंद, प्रदीप तिवारी, सत्यप्रकाश आदि रहे।