शाकाहार अपनाकर नशा छोड़ते ही स्वतः अपराध मुक्त हो जाएगा समाज, महिलाओं का बढ़ेगा सम्मान - राजेश पाल
नंदगंज। क्षेत्र के आंकुसपुर सहेड़ी स्थित जय गुरुदेव आश्रम में बुधवार को जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक राजेश पाल ने सत्संग किया। कहा कि मनुष्य शरीर किराए का मकान है और अल्प समय के लिए मिला है। इस संसार को छोड़कर सबको जाना है। कहा कि सतगुरु पंकज महाराज से योग साधना का भेद लेकर गुरुभक्ति करते हुए सभी अपने धाम यानी मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने अच्छे समाज के निर्माण के लिए आह्वान किया कि सभी श्रद्धालु एक-एक गांव गोद लेकर भविष्य के संकेत नामक पुस्तिका को सबके घर पहुंचा दें। इसके माध्यम से बाबा जयगुरुदेव का संदेश सबको बताएं। कहा कि जब सब लोग शाकाहार अपनाएं और नशा छोड़ने का संकल्प लेंगे तब हर तरफ परोपकार का वातावरण बन जाएगा और सबकी नजर में मां, बहन, बेटी की पहचान स्थापित हो जाएगी। समाज स्वतः अपराध मुक्त हो जाएगा और अटूट मेहनत, त्याग, तपस्या और तन की सेवा से नए युग का सूत्रपात होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, रामायण यादव, पटेल पाल, अमरदेव, परमानंद गोंड़, अविनाश यादव, अंगद, सुनील गुप्ता आदि रहे।