बिजली बिल जमा करने को लगेगा कैंप, 15 मार्च तक है ओटीएस में पंजीकरण का समय


नंदगंज। क्षेत्र के सिरगिथा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे से बकाया बिजली का बिल जमा करने के लिए कैम्प लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए नंदगंज एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल सरचार्ज में शत प्रतिशत की छूट विभाग द्वारा दी गई है। इसके लिए 15 मार्च तक ही रजिस्ट्रेशन होना है। इसलिए समय पर उपस्थित होकर छूट का लाभ लेते हुए अपना बकाया जमा करें और परेशान होने से बचें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज