सीएम साहब! मुख्यमंत्री पोर्टल पर ये कैसे हो रहा निस्तारण??

खानपुर, गाजीपुर। सरकार को जनता तक पहुंचने व उसकी समस्याओं का निस्तारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनसुनवाई पोर्टल पर अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से हो रहे शिकायतों के निस्तारण से धीरे धीरे लोगों का भरोसा इस पोर्टल से उठता जा रहा है।

ताजा मामला क्षेत्र के खानपुर का है जहां पर स्थानीय युवा माधवेंद्र सिंह द्वारा शारदा सहायक नहर में पानी न आने की शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा मामला निस्तारित दिखा दिया गया। जबकि उक्त मामले का निस्तारण से कोई संबंध नहीं है। शिवम ने बताया कि उन्होने अब तक करीब 5 बार मुख्यमंत्री के मेल पर शिकायती मेल भेजा है और मेल का जवाब भी आया कि इस बारे में सरकार को जानकारी हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक नहर में पानी नहीं आया। बताया कि क्षेत्र में होने वाली धान की प्रमुख फसल अब बाली लेने वाली है लेकिन अब तक नहर में पानी का कोई पता नहीं है। जिससे संबंधित किसानों के माथे में चिंता की लहर साफ देखी जा सकती है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अब अगर पानी जल्द ही नहीं आया तो वो आंदोलन भी करेंगे। गौरतलब है कि इस नहर में पानी को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठा चुके हैं।