अनियंत्रित हुई ईंट लदी ट्रैक्टर ने स्कूल से आ रही सगी नाबालिग बहनों को रौंदा, मौत के बाद मचा हाहाकार, ग्रामीणों ने घंटों किया चक्काजाम





सादात। थानाक्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी के पास बुधवार की शाम ईंट लदे ट्रैक्टर ने स्कूल से लौट रही सगी बहनों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरी को गंभीर हाल में वाराणसी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने काफी देर तक समझाया बुझाया, तब जाकर ग्रामीण माने। क्षेत्र के बड़ागांव निवासिनी हेमा यादव 17 पुत्री रमाशंकर यादव अपनी छोटी बहन दीक्षा यादव 15 के साथ बुधवार को स्कूल गई थी। हेमा प्यारेपुर स्थित पलटन बाबा गोपाल उत्तर माध्यमिक स्कूल में कक्षा 11 व दीक्षा कक्षा 10 की छात्रा थी। बुधवार की शाम को छुट्टी के बाद वो दोनों साइकिल से वापस आ रही थीं। अभी वो चट्टी के कुछ पहले ही थीं कि तभी ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उन्हें रौंदते हुए खाई में पलट गया और चालक फरार हो गया। घटना में जहां हेमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर शोर मचाते हुए ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और दीक्षा को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग जाम कर दिया। जिसके बाद कई थानों की फोर्स पहुंच गई लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे थे। काफी देर बाद एसडीएम विक्रम सिंह व सीओ राजीव द्विवेदी मौके पर पहुंचे। घंटों तक समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया तो पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर एक साथ दोनों बहनों की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 ब्लॉकों में नियमित टीकाकरण की खराब स्थिति को सुधारने को ‘चाई’ ने कसी कमर, वर्कशॉप में दी जानकारी
ढाबे पर खाना खाते हुए गिरफ्तार हुआ 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर, गया जेल >>