आखिर कब बहुरेंगे सिधौना के जर्जर बीज गोदाम के दिन, खंडहर में तब्दील हुआ भवन
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित सरकारी बीज गोदाम का भवन पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है। क्षेत्रीय किसानों की मांग पर कोऑपरेटिव विभाग अब इस भवन का जीर्णोद्धार कराएगी। करीब 30 वर्ष पूर्व बना यह बीज गोदाम मात्र 10 साल ही किसानों को सेवा दे पाया और अनुपयोगी वीरान पड़ा यह जर्जर भवन धीरे धीरे खंडहर में बदल गया। किसानों का कहना है कि करीब 10 साल यह कार्यालय नियमित रहा। फिर उक्त भवन में किसानों का आवागमन बंद हो गया व एकांत में होने के कारण वहां पर लोगों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इस कारण बीज गोदाम कार्यालय अनुपयोगी होता गया। वर्तमान में कार्यालय की दीवार पूरी तरह जर्जर अवस्था में है एवं छत टूट गई है। खिड़कियां, किवाड़ तो असामाजिक तत्व खोलकर ले गए। वहीं अंदर की हालत जर्जर हो चुकी है। कोऑपरेटिव खानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की मांग और उनकी जरूरतों को देखते हुए इस बीज गोदाम को पुनर्जीवित किया जाएगा। खानपुर सहकारी समिति के पास जगहों की कमी और किसानों को उनके खेतों के नजदीक सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीज गोदामों का व्यवस्था किया जा रहा है। वहीं एडीओ कोऑपरेटिव सैदपुर नवीन सिंह ने बताया कि सिधौना बीज गोदाम के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही मनरेगा के तहत इस बीज गोदाम के भवन को सुविधाजनक बना दिया जाएगा।