चौपाल लगा एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं
खानपुर। क्षेत्र के करमपुर गांव में रविवार की शाम एसडीएम विक्रम सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों के जन समस्याओं का निदान किया। चौपाल में उन्होंने लौलेहरा के गौशाला की मरम्मत कर सुचारू रूप से चालू करने की व्यवस्था कराया और करमपुर में सरकारी स्कूल की जमीन को कब्जामुक्त कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने अपने अपने गांवों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। जिसे एसडीएम ने ध्यानपूर्वक सुनकर उनके निदान का निर्देश दिया। चौपाल में राजस्व मामले, वरासत के निपटारे, खतौनी वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी में नियमित सुविधाएं और किसानों की मुख्य समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। भभौरा के हरसू प्रसाद, गोठौली के प्रेमशंकर, चकिया के अश्वनी पांडेय और करमपुर के शैलेन्द्र सिंह आदि रहे।