सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ, गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे स्वयंसेवक
खानपुर। क्षेत्र के ढकवां इशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में मंगलवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज व तेलियानी स्थित बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज में भी एनएसएस शिविर का कैम्प लगाया गया। जिसमें छात्रों ने अलग-अलग टोलियां बनाकर अपने सात दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस दौरान सभी स्वयंसेवक रोजाना अलग-अलग गांवों में जाकर साक्षरता, मतदान, स्वच्छता, बालिका शिक्षा, शारीरिक स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पौधरोपण, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में रामकरन पीजी कॉलेज में शिविर का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व शिक्षक मुन्नीलाल पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. नागेंद्र पाठक ने चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया गया।