महिला संग सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा खानपुर पुलिस के हत्थे





खानपुर। बीते दिनों महिला संग सामूहिक दुष्कर्म करके फरार चल रहा बदमाश आखिरकार खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के जौनपुर स्थित मोहिद्दीनपुर जफराबाद निवासी शिवम निषाद पुत्र स्व. रामानंदन बीते दिनों हुए क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला संग सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी था। इस मामले में पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को सूचना मिली कि आरोपी मंगलवार की भोर करीब साढ़े 4 बजे सिधौना बस स्टैंड से कहीं फरार होने की फिराक में है। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टीम में एसओ के अलावा कां. अजय यादव व संतोष कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विराट कुश्ती दंगल में देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाया दमखम, 10 हजार से 2 लाख तक की लड़ी गई कुश्तियां
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ, गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे स्वयंसेवक >>